वांछित हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

चिरैयाकोट (मऊ) स्थानीय थाना क्षेत्र के नेवादा पुलिया के पास शनिवार को  न्यायालय से फरार चल रहे लुट में  वांछित एवं थाने का एच.एस और हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। प्राप्त जानकारी के अनुसार  शनिवार कि प्रातः थाना के उपनिरीक्षक. ओमप्रकाश दुबे हमराही कांस्टेबल स्वेता पाण्डेय, दिनेश यादव, धर्मेन्द्र प्रजापति के साथ क्षेत्र देखभाल भ्रमण कर रहे थे।इस दौरान मुखबिर कि सुचना पर नेवादा पुलिया समीप मौजूद न्यायालय से फरार चल रहे वांंछित नवीन ऊर्फ लोहा यादव पुत्र रामचन्द्र ग्राम नगपुर/नेवादा को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार के अभियुक्त के बारे मे एस.आई.ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि अभियुक्त थाने का एचएस और हिस्ट्रीशीटर है।जो सन् 1999 मे लुट और बरामदगी का आरोपी है।जो लम्बे समय से न्यायालय से फरार चल रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ