ऐसी परीक्षा नहीं जिसे आप पास न कर पाए : दिनेश
आजमगढ़। रविवार को डीएवी पीजी कॉलेज के परिसर में वाणिज्य संकाय के एम काम के फाइनल ईयर के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भूपेंद्र पाण्डेय और एचओडी डॉ दिनेश कुमार तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि आप सभी लोग पढ़ाई में अपना शत प्रतिशत दीजिए, और सफलता हासिल कर अपने मां बाप और गुरूओं का नाम रोशन करिए। आज के समय में कोई ऐसी परीक्षा नहीं जिसे आप पास न कर पाए बशर्ते उसके लिए आप अपना शत प्रतिशत दिये हों। इस अवसर पर भूपेंद्र पाण्डेय, डॉ दिनेश कुमार तिवारी, डॉ राजीव श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, चन्दन कुमार गौतम, मानेन्द्र यादव, सौनक साहू, पवन श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, श्रेया गुप्ता, वैशाली, हरिओम तथा सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
1 टिप्पणियाँ
हर खबर पर पैनी नजर - जन चेतना एक्सप्रेस।।।
जवाब देंहटाएं