चिरैयाकोट। मऊ स्थनीय थाना क्षेत्र के ग्राम यारदेवा/सुल्तानीपुर मे शनिवार के शाम अज्ञात कारण से अवासीय मड़ई मे आग लग गई।जिसे बुझाने चक्कर मे 27 बर्षीय युवक भी झुलस गया। मड़ई मे रखा कपड़ा,बिस्तर, चारपाई खाद्यान्न, तार, साईकिल, प्लास्टिक की पाईप आदि सहित लगभग 40 हजार का सामान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों के प्रयास से आग को बुझाया गया।
0 टिप्पणियाँ