आखिर क्यों करने लगे मायावती की तारीफ चंद्रशेखर आज़ाद-----?

बिजनौर/ नगीना। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सभी पार्टियों जुटी हुई है। जहां देखा जाए की देश में दो प्रमुख गठबंधन बने हुए हैं। एनडीए तो दूसरा इंडिया एलियांस, इसके विपरीत बसपा प्रमुख मायावती मैं इस चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया है। परंतु समय-समय पर चंद्रशेखर आजाद ने  बहन कुमारी मायावती की तारीख की है। लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही जोर देते हुए  बसपा सुप्रीमो मायावती की तारीफ चंद्रशेखर आजाद ने की है। आपको बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने यूपी की नगीना सीट पर ताल ठोककर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। चंद्रशेखर आजाद ने खास बातचीत में कहा कि वह मायावती के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि आप देखिए कि कैसे बहनजी ने बाहर के उम्मीदवार सुरेंद्र मैनवाल को यहां उतारा है। ये काम उन्होंने मेरे लिए ही किया है और यह परिवार का कोई सदस्य ही समझ सकता है, कि वह कैसे मेरी मदद कर रही हैं. वह भी यही चाहती हैं कि मेरे समाज का नेता मेरे बाद निकलना चाहिए, इसलिए उन्होंने मेरी मदद का यह तरीका चुना है। यह इशारा कोई परिवार का सदस्य ही समझ सकता है। इसके विपरीत बसपा के प्रत्याशी  के समर्थन में  बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ हमला बोला है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ