बिहार। SC-ST आरक्षण कोटे में कोटा पर सुप्रीम कोर्ट की सलाह के विरोध में दलित संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. JMM, RJD, BSP ने बंद का समर्थन किया बंद समर्थकों की मांग है कि SC-ST में सब-कैटेगरी मंजूर नहीं है और ना ही SC-ST में क्रीमी लेयर हो. दरअसल SC-ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था। सर्वोच्च न्यायालय ने सलाह दी थी कि SC-ST आरक्षण में वर्गीकरण हो सकता है। क्योंकि कुछ जातियां ज्यादा कमजोर स्थिति में हैं. ऐसे में जाति विशेष को हिस्सा देने से पहले आंकड़े हों, विशेष हिस्सा देने से पहले पिछड़ेपन का सबूत हो. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा था कि किसी जाति की संख्या को आधार बनाना गलत है।
दलित और आदिवासी संगठनों के बंद को एलजेपी रामविलास ने भी अपना समर्थन दिया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पावान ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बंद में शामिल होगी।
0 टिप्पणियाँ