Breking News -भारत बंद का असर, रोकी गई ट्रेन, सड़क पर बवाल

नई दिल्ली।एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज यानी 21 अगस्त को देशभर भारत बंद है। भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है. बिहार के नवादा से लेकर अरवल तक बाजारें बंद हैं और एनएच को जाम कर दिया गया है। एससी यानी अनुसूचित जाति और एसटी यानी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस भारत बंद को राजद, बसपा, जेएमएम और भीम आर्मी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आज के भारत बंद का समर्थन किया है। भारत बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। वहीं, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में आज भाजपा का प्रदर्शन है। माना जा रहा है कि कोलकाता रेप कांड के खिलाफ एक प्रदर्शन में सौरव गांगुली भी अपनी पत्नी के साथ शामिल हो सकते हैं। उधर, महाराष्ट्र के बदलापुर में चार साल की दो बच्चियों संग यौन उत्पीड़न के मामले में भी मंगलवार को भयंकर बवाल दिखा। आज भी इस पर प्रदर्शन की उम्मीद है. बदलापुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ