भारत बंद को लेकर अखिलेश के ऐलान के बाद ही आ गई बड़ी चिट्ठी !

लखनऊ। अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज (21 अगस्त) 'भारत बंद' का आह्वान किया है। बसपा समेत कई पार्टियां इस बंद का समर्थन कर रही हैं। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार कों एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कहा कि जिन्हें वास्तव में इसकी ज़रूरत है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है। भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इसे फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जिसमें मायावती सबसे ज़्यादा एक्टिव हैं और पुरज़ोर तरीके से इसका विरोध कर रही हैं। भारत बंद के दिन ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अपना समर्थन इस बंद को दे दिया है.. पहले सपा प्रमुख ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए समर्थन दिया तो वहीं दूसरी ओर सपा की ओर से भी एक चिट्ठी जारी करते हुए ऐलान कर दिया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ