Azamgarh :वाणिज्य संकाय में मनाई गई बसंत पंचमी


आजमगढ़। डीएवी पीजी कालेज के वाणिज्य संकाय में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना कर ज्ञान और सफलता के लिए वंदन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ वाणिज्य संकाय के प्रभारी एवं अध्यक्ष डॉ० दिनेश कुमार तिवारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। संकाय के प्रभारी ने बताया कि शरद ऋतु के समापन के बाद बसंत ऋतु आरम्भ होता है इसके साथ पेड़-पौधों में पतझड़ के बाद नये पत्ते आने लगतें हैं और फूलों के पौधों में नई कलियां खिलने लगती हैं। बसंत ऋतु के आरम्भ होने से खेतों में सरसों के फूल, गेहूं की बालियां और आम के पेड़ों पर मंजरी आने से एक अलग ही मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है।डॉ० राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बसंत ऋतु के आरम्भ होने पर प्राचीन मान्यताओं के अनुसार सभी शिक्षण से सम्बन्धित संस्थानों में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इसी क्रम में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सौनक साहू ने कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मां सरस्वती की पूजा हम ज्ञान प्राप्ति और सफलता के लिए करते हैं। इसके बाद से पठन-पाठन का कार्य विद्यार्थी और शिक्षक आरम्भ करते हैं। इस कार्यक्रम में अस्टिेंट प्रोफेसर चन्दन कुमार गौतम, मानेन्द्र यादव, दीपक श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल और वाणिज्य वर्ग के सभी छात्र-छात्राएं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ