धोखाधड़ी में वांछित आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़। कोतवाली थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी में वांछित आरोपी को हिरासत में लिया। स्थानीय थाने के निरीक्षक आरक्षी रफी आलम मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी अबू होजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद निवासी रसूलपुरा थाना कोतवाली जनपद मऊ उम्र 28 वर्ष को शारदा तिराहे से सिधारी की ओर जाने वाली पक्की सड़क पर बने तमसा नदी पुल पर से समय लगभग 10 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। स्थानीय थाने पर पीड़ित पवन कुमार पुत्र लालजी राम निवासी दीनापुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर ने 13 अक्टूबर को तहरीर दी थी कि सेटिन के्रडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड में उप क्षेत्रिय प्रबन्धक के रूप में आजमगढ़ में परिक्षेत्र में कार्यरत हैं, इस संस्था की शाखा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कुल 11 लाख 36 हजार 994 रूपए का गबन किया गया। शाखा में कार्यरत कर्मचारियों में एक कर्मचारी अबु हुजैफा पुत्र इम्तेयाज अहमद के द्वारा 12 ग्राहको की फर्जी आधार कार्ड बनाकर उन पैसों को अपने परिचितों के एकाउन्ट में ट्रान्सफर कराके कुल 9,26,524 रूपए का गबन किया गया। दूसरे कर्मचारी अमरेश कुमार राय पुत्र अरूण कुमार राय ग्राम व पोस्ट-नरही बलिया जो उपरोक्त शाखा में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 1,46,770 रूपए का गबन किया गया। तीसरे कर्मचारी जयचन्द्र यादव पुत्र बच्चेलाल ग्राम-आनापुर, पोस्ट-गोपीगंज, एसआरएन भदोही जो उप शाखा प्रबन्ध के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 51,005 रूपए का गबन चौथे कर्मचारी श्रवण गीरी पुत्र आयोध्या गीरी गोपालपुर, सहोदरा बलिया जो फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत थे, द्वारा 12,695 रूपए का गबन किया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ