----------------------------------------------------
आजमगढ़। पूर्व सांसद बलिहारी बाबू की चौथी पुण्यतिथि पर उनके परिजनों द्वारा उनके निजी आवास हरबंशपुर आजमगढ़ पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आए हुए दूध-राज के लोगों ने बलिहारी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर आए हुए अतिथियों ने समाज कें लिए उनके द्वारा किए हुए कार्यों को बताया और कहा कि बलिहारी बाबू गरीब, शोषित व वंचित समाज की हमेशा लड़ाई लड़ते रहे, उनके जाने के बाद यह कारवां रुक गया है, आप सभी लोगों को यहां से संकल्प लेकर जाना होगा कि आप सभी उनके सपनों के लिए समाज में हो रहे अत्याचारो कें खिलाफ आवाज उठाएंगे।
इसी क्रम में उनके बड़े पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील आनंद ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबूजी के अधूरे सपनों को मैं पूरे तन मन धन से पूरा करने का प्रयास करूंगा, उन्होंने हमें सिखाया है कि गरीब, दलित, शोषित व वंचित समाज कें साथ खड़ा होना राजनेताओं का धर्म है।
इस मौके पर उनकी पत्नी सीता देवी, बड़ी बहु अनुराधा गौतम (शिक्षिका), पुत्री चांदनी आनंद, जागृति आनंद, शिवांगी आनंद, छोटे पुत्र शुभम आनंद, रामकेवल, श्रद्धानंद, भंते पूज्य भदन्त महाकाशयप भिक्षु, मौर्या भन्ते, करूणा भन्ते सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ