प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने समाजवादी पार्टी को दिया झटका, बसपा में शामिल हुआ बड़ा मुस्लिम चेहरा।

 PDA कें नाम पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने बहुजन समाज को सिर्फ ठगा : मोहम्मद आरिफ 

 बढ़ रहा बहुजन समाज पार्टी का कारवां व जनाधार।  

अयोध्या। बहुजन समाज पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती से लड़ने के लिए जोर सोर से तैयारी कर रही है। साथ ही बसपा  पदाधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कैंप लगाकर  बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और बसपा सरकार में हुए कार्यों को कैडर कैंप के माध्यम से आमजन को बताया जा रहा है, कैडर कैंप में काफी लोगों की भीड़ भी टूट रही है। जिसका परिणाम या हो रहा है कि आए दिन किसी न किसी दल से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी में लोग शामिल हो रहे हैं, आपको बताने की बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए। अपने निजी आवास अयोध्या पर अधिवक्ता महासभा समाजवादी पार्टी प्रयागराज के नगर उपाध्यक्ष एडवोकेट "मोहम्मद आरिफ उर्फ चांद भाई" को बहुजन समाज पार्टी 
में शामिल कर लिया है, मोहम्मद आरिफ का कहना है कि
 बहन कुमारी मायावती की नीतियों में अपनी आस्था रखते हुए बसपा की प्राथमिक सदस्यता लिया हुँ, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में मैं कई साल काम किया सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में PDA के नाम पर दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का वोट लिए परंतु जब उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना हुआ तो उन्होंने माता प्रसाद पांडे को बनाया, हमें तब से लगने लगा कि  सपा द्वारा PDA के लोगों को सिर्फ गुमराह कर कर वोट लिया गया। जब भागीदारी की बात आई तो उन्होंने समाज को सिर्फ ठगा। जबकि बहन कुमारी मायावती ने 2007 से 2012 की बसपा की सरकार में इन वर्गों को पूरी पूरी भागीदारी दी। इसी कारण से मैं बहुजन समाज पार्टी कि सदस्यता ली है। बहुजन समाज अब  समाजवादी पार्टी कें बहकावे में नहीं आने वाला है, बहुजन समाज अब बहन कुमारी मायावती को 2027 में पूर्ण बहुमत से जीत कर मुख्यमंत्री बनाएगा। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा मोहम्मद आरिफ के जुड़ने से  बसपा मजबूत होगी, मोहम्मद आरिफ को बहुजन समाज पार्टी में पूरा मान सम्मान व स्वाभिमान के साथ भागीदारी मिलेगी। इस मौके पर अयोध्या मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष  सहित सैकड़ो की संख्या में  बसपा कार्यकर्ता व  समर्थक उपस्थित रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ