मुजफ्फरनगर में हुई रहस्यमयी हत्या, सड़क किनारे मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप।

संवाददाता -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर।  जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुलशेर (पुत्र नसीम) निवासी नावला, मंसूरपुर, रोज की तरह मजदूरी के लिए मेरठ जा रहा था। लेकिन आज सुबह करीब 08:34 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि नावला से राड़धना जाने वाले मार्ग पर एक शव पड़ा हुआ है  
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। 
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की दाहिनी कनपटी और कंधे के पास गोली के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना रतनपुरी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, अभी हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग चिंतित हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, नए सुराग सामने आने की उम्मीद है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ