सहारनपुर : भीम आर्मी व सपा क़ो बसपा ने दिया झटका!

किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी नही आने देंगे। : पूर्व एमएलसी 
सहारनपुर! देवबन्द क्षेत्र के गांव तलहेड़ी बुजुर्ग में आज बसपा के बैनर तले आजाद समाज पार्टी (काशीराम) सहित सपा के सैकड़ो कार्यकर्त्ताओ ने बहुजन समाज पार्टी में विश्वास जताते हुए पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान आकाश प्रधान व छोटा रावण उर्फ जस्सी नंदनपुर,एडवोकेट सचिन,अंकित कुमार,अखलाक प्रधान ने अपने सेकड़ो समर्थकों के साथ आजाद समाज पार्टी को अलविदा करके अपने पुराने घर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये!
 बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने पटका पहनाकर पार्टी में आए सभी युवाओं गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व एमएलसी डॉ मेघराज सिंह जरावरे ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी नही आने देंगे। 2027 मिशन ही हम सबका मिशन है। मायावती को 5वी बार मुख्यमंत्री बनाना है हमारा लक्ष्य और हम सबका कर्तव्य है। सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए मण्डल प्रभारी सर्फाज राइन ने कहा कि आप हम लोग सत्ता से बहुत दूर है इसलिए सबसे ज्यादा शोषण का शिकार ,दलित मुस्लिम, ओर पिछड़े को बनाया जा रहा है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह ,व संचालन सयुक्त रुप से सुशील जयसवाल व धर्मेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ज़ीशान गाड़ा, जिला प्रभारी सुनिस प्रधान,जिला कार्यकारिणी सदस्य के आर बाटला , अजब सिंह सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिपाल ,सुभाष चन्द्र, सहित सेकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ