अब पटना में भाजपा नेता की हत्या! NDA सरकार में न सच्चाई सुनने वाला है, न गलती मानने वाला” — तेजस्वी यादव।
पटना! बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की चर्चाओं के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा बयान देते हुए राजनीतिक हलचल को और तेज़ कर दिया। उन्होंने भाजपा नेता की राजधानी पटना में हत्या पर एनडीए सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस शासन में सच्चाई सुनने और गलती मानने का साहस नहीं है। मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई और भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्रियों को 'नकारा' कहकर निशाना बनाया। तेजस्वी ने भाजपा को ‘भ्रष्ट भूंजा-DK पार्टी’ बताते हुए कहा कि बिहार में इंसानों की जान की कीमत कीड़े-मकोड़े से भी सस्ती हो चुकी है। उनके तीखे बयानों से भाजपा खेमे में खलबली मच गई है और राज्य की राजनीति एक बार फिर अस्थिरता की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही है।
0 टिप्पणियाँ