आजमगढ़। जनपद वासियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात के रूप में डॉ. इम्तियाज न्यूरो एंड मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर का भव्य शुभारंभ रविवार को दोपहर 3:00 बजे पॉलिटेक्निक चौराहा, हर्रा की चूंगी स्थित भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. अज़फर जमाल (MBBS, MS, DNB, DrNB) मौजूद रहे। उन्होंने विधिवत फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर अस्पताल का उद्घाटन किया। डॉ. अज़फर जमाल ने इस अवसर पर कहा, "आजमगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब मस्तिष्क व रीढ़ की गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इस हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त इलाज और परामर्श उपलब्ध रहेगा। हॉस्पिटल में मिलेंगी न्यूरो से जुड़ी ये खास सेवाएँ: माइग्रेन / सिर दर्द, ब्रेन व स्पाइनल ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक और लकवा (फालिज), मिर्गी व दौरे, स्पाइनल कार्ड की चोट या टीबी, बच्चों की न्यूरोलॉजिकल समस्याएँ, नसों से जुड़ी बीमारियाँ, बच्चों के सिर का असामान्य बढ़ना
, ओपीडी समय व डॉक्टर की उपलब्धता। डॉ. अज़फर जमाल सोमवार से शनिवार, सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक OPD में उपलब्ध रहेंगे। डॉ. इम्तियाज न्यूरो एंड मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल & ट्रॉमा सेंटर, पॉलिटेक्निक चौराहा, हर्रा की चूंगी, आजमगढ़। यह हॉस्पिटल न केवल गंभीर न्यूरोलॉजिकल मामलों का इलाज करेगा, बल्कि एक ट्रॉमा सेंटर के रूप में आपातकालीन सेवाएं भी प्रदान करेगा। जनपद के लिए यह चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ