जिला मऊ में बसपा की समीक्षा बैठक: बहन मायावती के नेतृत्व में सत्ता वापसी की रणनीति पर मंथन!

युवाओं की भागीदारी और सामाजिक समरसता के मुद्दों पर जोर दिया गया।
(संवाददाता -कन्हैया कुमार)
मऊ, उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं बहन मायावती के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन मऊ जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व MLC दिनेश चंद्र और पूर्व सांसद डॉ. बलिराम साहब शामिल हुए। आज़मगढ़ मंडल की प्रमुख जिम्मेदारियों को निभा रहे मुख्य मंडल प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम तथा डॉ. इंदु चौधरी ने भी बैठक को संबोधित किया। पूर्व मंडल प्रभारी भाई रामप्रसाद चौधरी की उपस्थिति ने बैठक को और मजबूती दी।
बैठक में जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंटू, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजविजय और राजीव कुमार ‘राजू’ ने भी कार्यक्रम को दिशा दी। साथ ही मऊ की सभी विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी सक्रिय भागीदारी में नजर आए।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने बहन की स्पष्ट नीति, सामाजिक न्याय के संकल्प और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम साहब के मिशन को दोहराते हुए आने वाले चुनावों में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। समीक्षा में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर तक कार्यकर्ता विस्तार, युवाओं की भागीदारी और सामाजिक समरसता के मुद्दों पर जोर दिया गया। यह बैठक मऊ जिले में बसपा के संगठनात्मक ढांचे को और धार देने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरने वाली सिद्ध हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ