Azamgarh: जोलहापुर पुलिया से अवैध तमंचा सहित अपराधी गिरफ्तार, 13 मुकदमों का आपराधिक इतिहास उजागर।

मुखबिर की सूचना पर रात 10:25 बजे हुई कार्रवाई  
315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद  
कंधरापुर थाने में दर्ज हुआ आर्म्स एक्ट का मुकदमा  
अभियुक्त पर चोरी, गैंगस्टर, NDPS व पशु क्रूरता जैसे गंभीर मामले  
आजमगढ़। जनपद के थाना कंधरापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 13 अगस्त 2025 को रात करीब 10:25 बजे जोलहापुर पुलिया मोड़ से रामचेत निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद, निवासी भोर्रामकबूलपुर को एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, जिसके विरुद्ध थाना कंधरापुर पर मु0अ0सं0 255/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है; अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर है, जिसमें चोरी, आबकारी, गैंगस्टर, पशु क्रूरता, NDPS व आर्म्स एक्ट सहित कुल 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जबकि गिरफ्तारी टीम में व0उ0नि0 रमेश कुमार, हे0का0 भानू यादव, का0 विकास कन्नौजिया व का0 उपेन्द्र कन्नौजिया शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ