फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल पर पुष्पगुच्छ और मिठाई से सम्मानित हुए सुराही निवासी डॉ. इरफान।
संवाददाता: अबुल कैश, फरिहा/आजमगढ़
आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सुराही निवासी राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित डॉ. इरफान अहमद का दिनांक 29 अगस्त 2025 को ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की आजमगढ़ यूनिट द्वारा भव्य स्वागत किया गया। फरिहा रेलवे क्रॉसिंग स्थित फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल पर आयोजित इस सम्मान समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अकील अहमद, उपाध्यक्ष डॉ. शाह खालिद, सचिव डॉ. मोहम्मद आरिफ, कोषाध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. इरफान अहमद को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर उनके योगदान को सराहा।
इस अवसर पर डॉ. साकिब जमाल, डॉ. नईम अहमद, डॉ. मोहम्मद अफजल, डॉ. राशिद, डॉ. नदीम, डॉ. अब्दुल्लाह, डॉ. सिराजुद्दीन खान, डॉ. बेलाल अहमद, डॉ. शहाबुद्दीन, डॉ. नोमान अहमद, डॉ. आमिर सहित फरिहा के स्थानीय चिकित्सक डॉ. मोहम्मद काजिम, डॉ. इमरान अहमद, रूमान अहमद, अबुल कैश फैजी, मोहम्मद अतहर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ. इरफान अहमद ने यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और समाज सेवा को ही अपना मूल उद्देश्य बताया।
0 टिप्पणियाँ