बसपा का बढ़ता जनाधार: अमेठी में भाजपा व सपा छोड़ युवाओं ने थामा बसपा का दामन!

नवगठित सदस्यता पार्टी के लिए नई ऊर्जा और जनाधार को विस्तार देने का कार्य करेगी।
इंद्र कुमार पाल समेत प्रमुख चेहरों ने थामा BSP का दामन, सपा-भाजपा को कहा अलविदा!
अमेठी। जनपद में बहुजन समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें बूथ एवं सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा व सपा को छोड़कर दर्जनों साथियों ने बहुजन समाज पार्टी का हाथ थामा।  बैठक के दौरान इंद्र कुमार पाल, प्रदीप यादव, m मोहित मौर्या, धीरेन्द्र मौर्या एवं सोनू मौर्या सहित अन्य साथियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इन सभी ने मायावती की नीतियों में विश्वास जताया और समाज परिवर्तन के संकल्प के साथ बसपा से जुड़ने का निर्णय लिया।
नवगठित सदस्यता पार्टी के लिए नई ऊर्जा और जनाधार को विस्तार देने का कार्य करेगी। क्षेत्र में सामाजिक न्याय और समता की लड़ाई को बल मिलेगा, साथ ही बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती सुनिश्चित की जाएगी। सभी को बहुजन समाज पार्टी परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं जयभीम का नमन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ