सीमावर्ती जिलों में मॉनसून का असर तेज, आज भी हो सकती है छिटपुट बारिश।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज इन दिनों बदलता हुआ नज़र आ रहा है। जहां कुछ जिलों में बीते दिनों हल्की बारिश ने लोगों को राहत दी, वहीं कई इलाके अब भी उमस और गर्मी की चपेट में हैं। सुबह और शाम के वक्त अचानक होने वाली बारिश ने लोगों को चौंकाया है, लेकिन इसके बाद उमस ने मायूसी फैलाई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। हालांकि कुछ सीमावर्ती जिलों में पड़ोसी राज्यों की भारी बारिश का असर दिख सकता है। मॉनसून फिलहाल सक्रिय है, लेकिन बीते दो दिन अपेक्षाकृत शांत रहे हैं। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे शहरों में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में अगर बारिश नहीं हुई तो उमस और गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले 24 से 48 घंटे में कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक लौट सकती है।
0 टिप्पणियाँ