बीकानेर में सड़क हादसा: बस की टक्कर से युवक की मौत, चालक फरार।

बस चालक मौके से फरार, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस।
पीबीएम अस्पताल की ओर भागी बस, शव मॉर्च्युरी में रखा गया।
बीकानेर/राजस्थान।गुरुवार देर रात बीकानेर के अंबेडकर चौराहे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक प्राइवेट बस ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक ने रुकने के बजाय वाहन को तेजी से पीबीएम अस्पताल की दिशा में भगा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव फिलहाल पीबीएम अस्पताल की शवगृह में रखा गया है और पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और अंबेडकर सर्किल पर करीब एक किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात 10 बजे के बाद इस चौराहे पर प्राइवेट बसों की आवाजाही बढ़ जाती है। कई बस ऑपरेटर तो इस स्थान को अपना अनौपचारिक स्टॉपेज मानते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती है। सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस अव्यवस्था से अनजान है या जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा है?
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बस की पहचान की जा सके। फिलहाल आरोपी चालक की तलाश जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ