पेड़ से लटकी मासूम की चुप्पी अब गूंज बनकर बोलेगी—इंसाफ की पहली दस्तक!
सवाल सिर्फ गिरफ्तारी का नहीं, सच्चाई उजागर करने का है—शीतल को न्याय चाहिए.
आजमगढ़। थाना मेंहनाजपुर क्षेत्र के मठबैजनाथपुर गांव में बीते 24 अप्रैल को हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मृतका शीतल की मां सुशीला देवी द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के अनुसार, रात करीब 2:15 बजे जब उन्होंने अपनी बेटी को जगाने की कोशिश की, तो वह विस्तर पर नहीं मिली। सुबह 6 बजे गांव के पास पकड़ी के पेड़ से शीतल का शव लटका मिला, जिसकी गर्दन दुपट्टे से कसकर बांधी गई थी और पैर ज़मीन से जुड़े हुए थे।
मृतका के पास से सुशीला देवी का मोबाइल भी बरामद हुआ, जिसकी सिम तोड़ी गई थी। पेड़ पर चढ़ने के निशान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना मेंहनाजपुर में मु0अ0सं0 38/2025 धारा 103(1)/324(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्त रामसेवक राजभर उर्फ शिवा पुत्र रामसूरत राजभर का नाम प्रकाश में आया, जिसके विरुद्ध तरमीमी धारा 108 बीएनएस भी जोड़ी गई।
29 अगस्त को सुबह करीब 7:40 बजे थानाध्यक्ष मनीष पाल व उनकी टीम ने अभियुक्त को तियरा मोड़ से हिरासत में लिया और न्यायालय में प्रस्तुत किया।
0 टिप्पणियाँ