मुज़फ्फरनगर पुलिस में फेरबदल — चार थाना प्रभारियों का तबादला, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल!
पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा की कार्रवाई — बुढ़ाना, खतौली, मंसूरपुर और नई मंडी थानों में नई! जिम्मेदारियाँ!
संवाददाता- योगेश कुमार मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चार थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई को एक रूटीन प्रक्रिया के साथ-साथ प्रशासनिक सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा को बुढ़ाना से स्थानांतरित कर मंसूरपुर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा को खतौली से स्थानांतरित कर नई मंडी थाना भेजा गया है। इंस्पेक्टर दिनेश बघेल, जो पहले नई मंडी थाना में तैनात थे, उन्हें खतौली थाना की कमान सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त, इंस्पेक्टर सुभाष अत्री को मंसूरपुर से स्थानांतरित कर बुढ़ाना थाना का प्रभार दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने स्पष्ट किया कि ये तबादले विभागीय आवश्यकताओं और अपराध नियंत्र
0 टिप्पणियाँ