श्री दुर्गा जी हॉस्पिटल सेवा संस्थान द्वारा सेहदा-महाराजपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित—300 से अधिक मरीजों को मिला विशेषज्ञ परामर्श व मुफ्त दवाएं, डेंटल ओपीडी का भी शुभारंभ!

सेहदा-महाराजपुर में स्वास्थ्य सेवा का संकल्प—300 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार! 
दंत रोगों से राहत की नई शुरुआत—शिविर में डेंटल ओपीडी का शुभारंभ, सस्ता और अच्छा इलाज अब यहीं!
 ब्यूरो प्रमुख- मनीष कुमार /धीरज वर्मा 
आजमगढ़। जनपद पल्हनी ब्लॉक के सेहदा ग्राम सभा में स्थित श्री दुर्गा जी हॉस्पिटल सेवा संस्थान द्वारा आज आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के 300 से अधिक मरीजों ने भाग लिया, जहां जनरल मेडिसिन, न्यूरो, त्वचा रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, दंत रोग सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कीं। शिविर में डॉ. शादाब आलम, डॉ. एम. के. सिंह, डॉ. सुनील प्रजापति, डॉ. अंकुर पांडेय, डॉ. जैनब उमर और डॉ. ओमकार विश्वकर्मा जैसे अनुभवी चिकित्सकों ने ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायरॉइड, सिर दर्द, पेट दर्द, त्वचा रोग, एलर्जी, स्त्री रोग, गर्भावस्था संबंधी समस्याएं, दंत रोग, जबड़े की हड्डी एवं कैंसर, नस संबंधी रोग, माइग्रेन, मिर्गी, दिमागी बुखार आदि की जांच की और शुगर, बीपी, ईसीजी सहित अन्य पैथोलॉजिकल टेस्ट भी निःशुल्क कराए गए। इस अवसर पर डेंटल डिपार्टमेंट की ओपीडी का शुभारंभ भी किया गया, जिसमें डॉक्टर अंकुर पांडेय ने क्षेत्रीय जनता को सस्ते व गुणवत्तापूर्ण दंत उपचार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, जिसमें ICU, NICU, पैथोलॉजी व 24 घंटे आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध रहती है—"सेवा ही संकल्प, स्वास्थ्य ही उद्देश्य" और "हर रोग का समाधान, अब आजमगढ़ में आसान" जैसे क्रासर के साथ यह शिविर स्थानीय जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ