दुर्गेश को न्याय दिलाने की लड़ाई अब जनसैलाब से लड़ी जाएगी!
"दबंगों की बर्बरता के खिलाफ बहुजन समाज एकजुट है!
संवाददाता -मनीष कुमार
आजमगढ़! जनपद के ग्राम नवसहरा (खास जीयनपुर बाजार), कोतवाली जीयनपुर, विधानसभा सगड़ी में दलित समाज के बेटे और लोको पायलट दुर्गेश कुमार की गांव के दबंगों द्वारा की गई निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। इस अमानवीय घटना के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी ने न्याय की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है। दिनांक 12 सितम्बर को दोपहर 12 बजे बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा देंगे। यह मुलाकात सिर्फ संवेदना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की दिशा में एक ठोस कदम है। बहुजन समाज पार्टी ने इस घटना को जातिगत उत्पीड़न का प्रतीक मानते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस न्यायिक संघर्ष को मज़बूती दें और दुर्गेश कुमार को न्याय दिलाने की मुहिम को जनआंदोलन में बदलें।
0 टिप्पणियाँ