वाहन चोर गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, हथियार व चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद!

झाड़ियों की आड़ में छिपे थे अपराधी, फूलपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश!
चोरी, हथियार और साज़िश—एक ही दबिश में सबका हुआ खुलासा!
संवाददाता -राकेश गौतम 
आजमगढ़। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फूलपुर पुलिस ने 11 सितंबर 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों—आशुतोष तिवारी उर्फ आजाद, प्रिंस तिवारी, अफसर अहमद और मो. कामरान को जगदीशपुर गिट्टी प्लांट के पास दबिश देकर गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल, दो तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन और ₹360 नगद बरामद किए गए। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने झाड़ियों की आड़ में छिपे अपराधियों को चारों ओर से घेरकर हिरासत में लिया, पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एक संगठित गिरोह के रूप में घटनाओं की रैकी कर चोरी को अंजाम देते हैं, मोटरसाइकिलों की पहचान मिटाकर उन्हें बेचते हैं और आमदनी को आपस में बांटते हैं, साथ ही वाराणसी निवासी आदर्श तिवारी की संलिप्तता भी उजागर हुई जो फिलहाल फरार है; गिरफ्तार अभियुक्तों पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं सहित शस्त्र अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में दो पुलिस टीमों—जिसमें महिला उपनिरीक्षक, कांस्टेबल और अन्य अधिकारी शामिल थे—ने सक्रिय भूमिका निभाई, यह कार्रवाई जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ