गाजियाबाद रेप केस में हरियाणवी एक्टर उत्तर कुमार को कोर्ट से मिली जमानत, जेल से हुए रिहा,जेल के बाहर समर्थकों की भीड़!


गाजियाबाद। हरियाणवी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता उत्तर कुमार को गाजियाबाद रेप मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है। वे पिछले कुछ समय से इस मामले में न्यायिक हिरासत में थे।उत्तर कुमार के खिलाफ एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने बलात्कार और मानसिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि अभिनेता ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया।आरोप के बाद गाजियाबाद पुलिस ने जांच कर उत्तर कुमार को हिरासत में लिया और मामला कोर्ट में विचाराधीन था।वकीलों की दलीलों और सबूतों के विश्लेषण के बाद कोर्ट ने उत्तर कुमार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी कहा कि मामले की जांच जारी रहेगी और उत्तर कुमार को सहयोग करना होगा।जैसे ही उत्तर कुमार की रिहाई की खबर फैली, गाजियाबाद की जिला जेल के बाहर फैंस और समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने अभिनेता के पक्ष में नारे लगाए और फूल मालाएं लेकर उनकी प्रतीक्षा करते दिखाई दिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ