बंगलुरु से आई फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट दरवाजा खोलने की कोशिश, हाईजैक की आशंका से मचा हड़कंप!
रुस्तमपुर में तीन दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान, शॉर्ट सर्किट बनी वजह!
उत्तर प्रदेश। वाराणसी जनपद में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं ने सुरक्षा और जनजीवन को प्रभावित किया। पहली घटना एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 से जुड़ी है, जो बंगलुरू से वाराणसी आ रही थी। उड़ान के दौरान एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिससे हाईजैक की आशंका उत्पन्न हुई। पायलट ने दरवाजा नहीं खोला और तत्काल एटीसी को सूचना दी। लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ ने उस यात्री और उसके आठ साथियों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल से कोई समझौता नहीं हुआ है और मामला जांच के अधीन है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यात्री पहली बार विमान यात्रा कर रहा था और संभवतः अनजाने में यह हरकत की गई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही हैं।
दूसरी घटना वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नव शहरी गांव रुस्तमपुर की है, जहां सोमवार देर रात एक कटरे की तीन दुकानों में आग लग गई। दुकानदार पुनवासी पटेल के अनुसार, वह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे, जब करीब 10:30 बजे पड़ोसी ने आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने तक दुकानों में तेज लपटें उठने लगी थीं। ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। फायर ब्रिगेड की टीम देर से पहुंची और लौट गई, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया गया है। तीनों दुकानों में करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
0 टिप्पणियाँ