नेकी बॉक्स की सफाई से सेवा को मिली नई चमक, जाफरपुर मार्ग पर महापुरुषों की जयंती को समर्पित रहा प्रयास संगठन का आयोजन!

जहाँ नेकी चमके, वहीं समाज जागे—महापुरुषों की जयंती पर प्रयास संगठन की प्रेरक पहल!
मुंडा जाफरपुर में युवाओं और समाजसेवियों ने मिलकर किया स्वच्छता और सेवा का संगम।
आजमगढ़। जनपद के जाफरपुर मार्ग स्थित प्रयास सामाजिक संगठन ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को सेवा, स्वच्छता और सद्भावना के संकल्प के साथ मनाया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने ‘नेकी बॉक्स’ की सफाई कर उसे फिर से जनसेवा के लिए तैयार किया, जिससे जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक सहायता मिल सके।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पण और मौन श्रद्धांजलि से हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने आसपास के क्षेत्र की सफाई की और नेकी बॉक्स में कपड़े, किताबें, और अन्य उपयोगी वस्तुएं व्यवस्थित कीं। संगठन के संयोजक ने कहा गांधी जी का सपना था स्वच्छ भारत और शास्त्री जी ने सादगी व सेवा को जीवन का मूल मंत्र बनाया। हम इन मूल्यों को ज़मीन पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं।
इस आयोजन में मुंडा जाफरपुर क्षेत्र के कई जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। इंजीनियर सुनील यादव, रणजीत सिंह, हरिश्चंद्र बाबा, शिव प्रसाद पाठक, अमित यादव, राजीव शर्मा और श्रवण जैसे स्थानीय समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को जन-संवेदनशीलता और प्रेरणा से भर दिया।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए नेकी बॉक्स को जन-सहयोग से भरने का संकल्प लिया। युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता ने आयोजन को एक सामाजिक आंदोलन का रूप दे दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ