मायावती बोलीं—सपा और कांग्रेस के चरित्र में नहीं है राजनीतिक ईमानदारी, बसपा ही जनता की सच्ची हितैषी!
कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर हुई ऐतिहासिक रैली की सफलता को बताया बसपा की जनसमर्थन की मिसाल!
लखनऊ। योगी सरकार की प्रशंसा करने पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आई बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने दोनों दलों पर करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के चरित्र में “राजनीतिक ईमानदारी का अभाव” है, जबकि बसपा ही हाशिए पर पड़े वर्गों के अधिकारों और सम्मान के लिए सच्ची निष्ठा से काम कर रही है।
कांशीराम जी की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित विशाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता का जिक्र करते हुए मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लाखों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि बहुजन समाज पार्टी आज भी जनता के दिलों में गहराई से बसी हुई है। उन्होंने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टियां अपनी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती हैं, वे बसपा की ऐतिहासिक सभा की सफलता से बौखला गई हैं।
बसपा सुप्रीमो ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने बसपा शासनकाल में बनाए गए स्मारकों और पार्कों की टिकट से होने वाली आय को उनके रखरखाव के लिए उपयोग करने की मांग को स्वीकार किया है। मायावती ने इसे “बसपा की ईमानदार राजनीति” का प्रमाण बताया और कहा कि सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां राजनीतिक ईमानदारी के मूल्य को कभी समझ ही नहीं सकतीं।
उन्होंने पूर्ववर्ती सपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी जातिवादी सोच के चलते बसपा सरकार द्वारा स्थापित कई स्मारकों, संस्थानों और जिलों के नाम बदल दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि सपा सरकार ने ऐसे भेदभावपूर्ण कदम नहीं उठाए होते तो उसका नाम इतिहास के “काले अध्यायों” में दर्ज होने से बच सकता था।
मायावती ने स्पष्ट कहा कि रिश्वतखोरी, हेराफेरी और राजनीतिक सौदेबाज़ी बसपा के चरित्र का हिस्सा कभी नहीं रही है। उन्होंने कहा, “हमारी राजनीति एक खुली किताब की तरह है—स्वच्छ, पारदर्शी और ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांत पर आधारित।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी की नीति, सिद्धांत और उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने में जुट जाएं और यह साबित करें कि बहुजन समाज पार्टी ही सच्चे अर्थों में सर्वजन की आवाज़ है।
0 टिप्पणियाँ