बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की राज्य स्तरीय बैठक बुलाई!
मायावती ने मुस्लिम समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए दिए विशेष दिशा-निर्देश!
2027 विधानसभा चुनाव से पहले बसपा ने फिर से साधा अपना पारंपरिक वोट बैंक!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने परंपरागत वोट बैंक को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। बीएसपी चीफ मायावती की नजर इस बार मुस्लिम वोटर्स पर है। इसी कड़ी में मायावती ने आज लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय 12, मॉल एवेन्यू पर ‘मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन’ की राज्य स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में प्रदेशभर के मंडल स्तर के पदाधिकारी और संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। बहनजी ने बैठक में स्पष्ट कहा कि — “बसपा हमेशा सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति पर चलती है, और पार्टी का लक्ष्य सभी वर्गों को समान अधिकार और सम्मान दिलाना है।”
मायावती ने मुस्लिम समाज को पार्टी से बड़े स्तर पर जोड़ने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि आने वाले चुनावों में बसपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए बसपा ही सबसे मजबूत विकल्प है, इसलिए कार्यकर्ता बूथ स्तर तक मुस्लिम समाज के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं।
बैठक में केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा SIR (Statistical Information Report) को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए। मायावती ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनावी तैयारियों में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए और हर क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाना ही अभी की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में आकाश आनंद की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे बहनजी के मिशन और बसपा की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लें।
अंत में सभा में जोश और उत्साह के साथ नारे लगे —
“आदरणीय बहनजी जिंदाबाद!”
“माननीय आकाश आनंद जी जिंदाबाद!”
0 टिप्पणियाँ