मुजफ्फरनगर में गरमाई सियासत: चंद्रशेखर आजाद का पुतला फूंकने पहुंचे जय समता पार्टी के दो नेता गिरफ्तार!

जनसभा से पहले महावीर चौक पर तनाव, पुलिस ने तत्काल की कार्रवाई!
 नील कुमार और अमन बंसल हिरासत में, माहौल थोड़ी देर में हुआ सामान्य!
ब्यूरो चीफ -योगेश कुमार 
मुजफ्फरनगर : जनपद में नगीना सांसद व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की प्रस्तावित जनसभा से पहले राजनीतिक माहौल तब गरमा गया जब महावीर चौक पर जय समता पार्टी के अध्यक्ष/संस्थापक नील कुमार और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन बंसल ने उनका पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों नेताओं को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया। बताया गया कि दोनों नेता सांसद के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे। घटना के बाद कुछ समय के लिए हलचल का माहौल रहा, हालांकि अब स्थिति सामान्य है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ