आजमगढ़ : VC ऑफिस में छात्र संगठन का पोस्टर विमोचन, जांच की मांग तेज!

 विश्वविद्यालय की तटस्थता पर उठे सवाल, डीएम से निष्पक्ष जांच की मांग! 
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आज़मगढ़ के कुलपति कार्यालय में एक छात्र संगठन का पोस्टर विमोचन किए जाने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। मामले में जिले के एक छात्र ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
छात्र की ओर से दिए गए पत्र में कहा गया है कि सार्वजनिक निधि से संचालित विश्वविद्यालय के आधिकारिक कार्यालय में किसी छात्र संगठन के प्रचारात्मक पोस्टर का विमोचन विश्वविद्यालय की तटस्थता व प्रशासनिक मर्यादा के विपरीत है। पोस्टर विमोचन के दौरान कुलपति, कुलसचिव तथा एक प्रोफेसर की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए गए हैं। प्रार्थी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि घटना की जांच कर विश्वविद्यालय प्रशासन को ऐसे राजनीतिक/संगठनात्मक प्रचार वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए जाएं। इस संबंध में एक फोटो भी प्रमाण के रूप में संलग्न की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ