मुबारकपुर में भाजपा की एकता यात्रा का भव्य स्वागत, निरहुआ और अनिल राजभर ने भरी हुंकार!

एकता यात्रा सरदार पटेल की उस भावना का प्रतीक है, जिसने देश को एक धागे में पिरोया—निरहुआ
 “भीड़ का यह जनसमूह बताता है कि मुबारकपुर में भाजपा की पकड़ मजबूत हो रही है”—अरविंद जायसवाल
संवाददाता -धीरज वार्म चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़ : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही एकता यात्रा सोमवार को मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी उत्साह और धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसमें जनपद प्रभारी व मंत्री अनिल राजभर, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे; यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया जबकि सठियांव बाजार में हुई जनसभा में नेताओं ने राष्ट्रीय एकता और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ