डा. अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराजगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई!

महाराजगंज पुलिस की तेजी — अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने वाला आरोपी कुछ घंटों में गिरफ्तार, गांव में फैली शांति।

डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने का मामला, आरोपी महेन्द्र राम पुलिस की गिरफ्त में, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू।
आजमगढ़। थाना महाराजगंज क्षेत्र में स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 08 नवम्बर 2025 की है, जब ग्राम दशराजपट्टी निवासी अनिल कुमार पुत्र श्रीकान्त ने पुलिस को तहरीर दी कि गांव के ही महेन्द्र राम पुत्र रामबली ने अंबेडकर जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और थाना महाराजगंज पर मु0अ0सं0 299/25, धारा 298/324(4) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में दबिश देकर आरोपी महेन्द्र राम (उम्र 35 वर्ष) को उसके घर से समय 11:45 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है और मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार और कॉन्स्टेबल संगम कुमार शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ