रौनापार पुलिस की बड़ी कार्रवाई — जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी चढ़े हवालात, बेलहिया ढाला के पास से हुई गिरफ्तारी।
बच्चों के विवाद में हुई मारपीट का मामला, पुलिस ने महज दो दिन में तीनों हमलावरों को दबोचा, कार्रवाई से इलाके में राहत।
आजमगढ़। थाना रौनापार क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 06 नवम्बर 2025 की है, जब ग्राम देवारा अचल सिंह निवासी नरसिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बच्चों के आपसी विवाद के चलते गांव के ही तीन लोगों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके चाचा रामशकल यादव के साथ भी मारपीट और धमकी दी गई।
इस मामले में थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 418/2025, धारा 109/115(2)/352/351(3) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर बेलहिया ढाला के पास से तीनों अभियुक्तों — जित्तन पुत्र बंशराज, बिजुली पुत्र बंशराज और अस्तानंद पुत्र जित्तन (सभी निवासी ग्राम देवारा अचल सिंह) को सुबह लगभग 08:05 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मधुसूदन मिश्रा, कांस्टेबल राहुल गौड़, राजन कुमार और सिकंदर यादव शामिल रहे।
पुलिस के अनुसार, तीनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रौनापार पुलिस की यह तत्पर कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता के विश्वास को और मजबूत करती है।
0 टिप्पणियाँ