फरिहा चौक के दुकानदारों का उजाला पाकर खिले चेहरे!
संवाददाता-अबुल कैश निज़ामबाद
आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा चौक पर कई वर्षों पहले बसपा के पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम के सौजन्य से लगी हुई थी। लंबे समय से खराब हो गई थी जिससे पूरे फरिहा चौक पर अंधेरा छाया रहता था दुकानदार सहित बाजार वासियों को काफी असुविधा होती थी। और क्षेत्रीय पत्रकार भी हाईटेक लाइट की खराब विभिन्न अखबारों में प्रकाशित भी किया था लेकिन किसी अधिकारी कर्मचारी के कान पर जून तक नहीं रहेगा। आखिरकार ग्राम प्रधान अबू बकर खान ने अपने निधि से हाईटेक लाइट की रिपेयर कराई। फरिहा ग्राम प्रधान फरिहा अबू बकर खान ने बताया कि काफी लंबे समय से खराब लाइट को हमने अपनी निधि का पैसा खर्च करके हाईटेक लाइट की मरम्मत कर दी है अब पूरे चौक पर उजाला रहेगा। दुकानदार सहित ग्रामीणों को उजाला का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने प्रधान के इस कार्य की जमकर सराहना की । वहां पर उपस्थित रहे डॉक्टर इमरान अहमद, डॉ एस.के. गुप्ता, डॉक्टर अतहर,शुभम यादव, पिंटू कुमार, जय प्रकाश, सोनू विश्वकर्मा, शाजिद, प्रकाश यादव, विजय विश्वकर्मा, आदि
0 टिप्पणियाँ