प्रोफेशनल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन का भव्य शपथ ग्रहण समारोह!

मुकेरीगंज में पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ! 
 बड़ी संख्या में इंजीनियर-आर्किटेक्ट रहे मौजूद! 
आजमगढ़। मुकेरीगंज में प्रोफेशनल इंजीनियर्स एंड आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में ई. जगदीश प्रसाद सोनकर को अध्यक्ष, संजय कुमार श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, ई. राजेश सिंह को महासचिव, ई. प्रभाकर यादव को सचिव तथा ई. मोहम्मद हलीमुल्लाह को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके अलावा ई. मनोज कुमार सिंह, ई. अरुण कुमार, ई. सुनील यादव, ई. डी. पी. श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट नेहा मौर्य, शिव राज आनंद, फुरकान अहमद सहित अन्य सदस्यों ने भी पद एवं दायित्व ग्रहण किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंजीनियर और आर्किटेक्ट्स की उपस्थिति रही। अध्यक्ष व महासचिव ने सभी उपस्थित साथियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ