संवाददाता-अबुल कैश निज़ामबाद
फरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा तहबरपुर, खुटिया एवं ढ़डनी स्थित प्राथमिक विद्यालयों में सोमवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक द्वारा टाइल्स व फर्नीचर कार्य का विधि-विधान से लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला।
विजय बहादुर पाठक ने अपनी विधान परिषद निधि से तीनों प्राथमिक विद्यालयों में टाइल्स और फर्नीचर का निर्माण कराया है, जिससे विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से बच्चों की पढ़ाई में सुविधा होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग पर क्षेत्र में 11 सड़कों का शिलान्यास, 2 सड़कों का लोकार्पण तथा 4 प्राथमिक विद्यालयों में टाइल्स व फर्नीचर कार्य पूर्ण होने पर उनका लोकार्पण किया जा रहा है।
इस अवसर पर विजय बहादुर पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को बिना किसी भेदभाव के सालाना 6 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, पात्र लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है तथा पात्रता के आधार पर आवास और शौचालय की सुविधा दी जा रही है। देश और प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और सड़क व रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज राय उर्फ रणविजय राय, जयराम उपाध्याय, आशुतोष राय उर्फ पंकज राय, रंजीत चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ