संवाददाता-धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : जनपद में शासन के निर्देश पर पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य कोषाधिकारी आजमगढ़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उत्तर प्रदेश शासन वित्त सेवाएं अनुभाग-3 के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में हरिऔध कला केंद्र, आजमगढ़ में प्रातः 11 बजे से पेंशनर दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न पेंशनर संगठनों के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में पेंशनर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। बैठक के दौरान पेंशनर संगठनों की ओर से गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, उदय राज यादव, शीतल प्रसाद श्रीवास्तव, इन्द्रासन सिंह, रमाकांत सिंह और सूर्यदेव मिश्र सहित अन्य पदाधिकारियों ने पेंशनरों से जुड़ी समस्याएं और सुझाव अधिकारियों के सामने रखे। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी ने पेंशनरों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पेंशनर दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने की और अंत में पेंशनरों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ