कड़ाके की ठंड में आंगनबाड़ी केंद्रों के अवकाश की मांग!

 
विद्यालयों में छुट्टी, लेकिन आंगनबाड़ी खुले रहने पर उठे सवाल!
3 से 6 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य को बताया गंभीर जोखिम! 
आजमगढ़ : जनपद में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित करने की मांग उठाई है। संघ की जिलाध्यक्ष नीतू पाण्डेय के नेतृत्व में बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त व विभिन्न बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अवकाश घोषित किया जा चुका है, जबकि अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्र उन्हीं विद्यालय परिसरों में संचालित हो रहे हैं। संघ का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे अधिक संवेदनशील होते हैं और ऐसी ठंड में उनका घर से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। संगठन ने प्रशासन से बच्चों के हित और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित करने की मांग की। इस मौके पर उपाध्यक्ष वंदना मौर्या, कोषाध्यक्ष अर्चना सिंह, संगठन मंत्री सीमा सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ