अंबेडकर प्रतिमा स्थल की बाउंड्री क्षतिग्रस्त, कार्रवाई की मांग को लेकर जुटे ग्रामीण!

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ नुकसान, मौके पर पहुंची पुलिस! 
ग्रामीणों ने मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की उठाई मांग! 
संवाददाता -अबुल कैश निज़ामबाद
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा गांव में फरिहा–सरायमीर मार्ग किनारे स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास बनी बाउंड्री वॉल अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले की सूचना तुरंत फरिहा चौकी प्रभारी चित्रांशु मिश्रा और निजामाबाद थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को दी गई, जिसके बाद चौकी और थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला शांत कर दिया जाता है और दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। पूर्व प्रधान चंद्रभान, सुनील कुमार, अखिलेश कुमार, आशीष कुमार, जयप्रकाश सहित अन्य ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को लिखित सूचना देकर मुकदमा दर्ज कर जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ