तेज रफ्तार रोडवेज बस ने स्विफ्ट कार को मारी टक्कर, चालक बाल-बाल बचा!

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला। थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार में रोडवेज बस ने एक स्विफ्ट कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला रेलपार निवासी धीरज कुमार अपनी स्विफ्ट कार से बुढ़ाना फाटक की ओर से घर लौट रहा था। इसी दौरान शामली से देहरादून जा रही रोडवेज बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग जमा हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने रोडवेज बस और उसके चालक को मौके पर ही रोक लिया, जिससे कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल न होने से लोगों ने राहत की सांस ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ