संस्कृति ग्राउंड में नववर्ष के अवसर पर शिक्षा, संस्कृति और युवा सशक्तिकरण का संगम!
सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सम्मान समारोह और उत्साह से सराबोर रहा आयोजन!
बस्ती। नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर कर्मा देवी समूह, बस्ती द्वारा संस्कृति ग्राउंड में आयोजित भव्य युवा उत्सव शिक्षा, संस्कृति और युवा सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। स्वागत संबोधन में अज़रा आरिफ अंसारी ने युवाओं को निरंतर सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यकारी निदेशक अंशु सिंह गौतम ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और ऐसे आयोजन आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता व सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मनोज सिंह, डॉ. प्रमोद उपाध्याय, डॉ. सुरभि सिंह और वैभवी राय (फॉरएवर मिस उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों ने कर्मा देवी समूह के प्रयासों की सराहना करते हुए युवाओं और कर्मचारियों के योगदान को समाज व राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण बताया। सम्मान समारोह में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व शिक्षाविदों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
युवा उत्सव के दौरान नृत्य, संगीत व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव (फेटे) का उद्घाटन प्रबंधक नीता सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन अनुराग पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में प्रबंधन, अतिथियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह आयोजन प्रतिभा सम्मान, प्रेरणा और सकारात्मक ऊर्जा का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ