आजमगढ़ : जनपद में कड़ाके की ठंड के बीच नगर पालिका परिषद की व्यवस्थाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी नगर कमेटी ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बसपा नेताओं ने कहा कि नगर में जिन स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था दिखाई जा रही है, वहां गीली और बेहद कम लकड़ी डाली जा रही है, जिससे अलाव प्रभावी नहीं हो पा रहे और राहगीरों, मजदूरों व आम नागरिकों को ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है, जबकि कई प्रमुख चौराहों और घनी आबादी वाले इलाकों में अब तक अलाव की व्यवस्था ही नहीं की गई है। ज्ञापन में साफ-सफाई व्यवस्था को भी बदहाल बताते हुए आरोप लगाया गया कि नगर पालिका केवल औपचारिक और चयनित स्थानों पर ही सफाई करा रही है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बसपा नगर कमेटी ने ठंड को देखते हुए असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए रैन बसेरा, भोजन, पेयजल और रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर अध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव उर्फ तरुण ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जनता में रोष और बढ़ेगा।
0 टिप्पणियाँ