जलनिकासी और रास्ते की बदहाली से परेशान ग्राम बिन्दवून के ग्रामीण, एसडीएम सगड़ी से की शिकायत!

Lनाला न होने से खंडजा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त, गांव में फैली बीमारियां! 
आवागमन बाधित, बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ीं, शादी-विवाह तक हो रहे प्रभावित!
संवाददाता-धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़ : जनपद की तहसील सगड़ी अंतर्गत ग्राम बिन्दवून में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से गांव का मुख्य खंडजा मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पूरे गांव का गंदा पानी उसी रास्ते से बह रहा है और ग्रामीणों का आवागमन लगभग ठप हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि रामदरश राजभर के घर से पश्चिम पीच रोड तक जाने वाला पुराना खंडजा पानी भरे रहने के कारण जर्जर हो गया है, जिससे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड जैसी बीमारियां फैल रही हैं, बुजुर्गों और महिलाओं का आना-जाना मुश्किल हो गया है और हालात इतने खराब हैं कि गांव में बेटियों के विवाह तक नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान और ब्लॉक स्तर पर शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर ग्रामीण महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी सगड़ी को प्रार्थना पत्र सौंपकर खंडजा मार्ग की मरम्मत और नाले के निर्माण की मांग की है, ताकि गांव को इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ