दीर्घ सेवाओं को किया गया नमन, सहकर्मियों ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!
संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़। जिला महिला चिकित्सालय आज़मगढ़ में मंगलवार को उस समय भावुक माहौल देखने को मिला, जब चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमिता अग्रवाल, वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर आशा देवी तथा चीफ फार्मासिस्ट ओम प्रकाश यादव अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा से सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे स्वास्थ्यकर्मियों के दीर्घकालिक सेवाभाव, अनुशासन एवं कार्यकुशलता को स्मरण करते हुए उनके योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की। सभी ने कहा कि इनके अनुभव और सेवाएं महिला एवं मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगी।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वस्थ, सुखमय एवं सम्मानपूर्ण जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिवार को इनके मार्गदर्शन और सेवाओं से हमेशा लाभ मिलता रहा है, जिसकी कमी भविष्य में महसूस की जाएगी।
विदाई समारोह के दौरान सहकर्मियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई सहकर्मी भावुक नजर आए। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं आत्मीय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ