24 दिसंबर से शुरू होने वाले महोत्सव को लेकर प्रशासन ने पूरी की तैयारियां!
स्वच्छ भारत मिशन व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत व्यापक साफ-सफाई!
आजमगढ़। जनपद के फुले बाई पॉलिटेक्निक कॉलेज में 24 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव के सफल आयोजन को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश क्रम में कॉलेज परिसर के आसपास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सड़क के दोनों पटरियों पर घास की कटाई, झाड़ू लगाकर कचरा हटाने के साथ दुकानदारों व स्थानीय लोगों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों के आसपास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।
आज जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत मिशन एवं संचारी रोग रोकथाम नियंत्रण अभियान के अंतर्गत घर-घर और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, महेश यादव, संजय कुमार, संजय राम, अतुल कुमार, सुनील यादव, रामसमुझ, जान मोहम्मद, रियाजुद्दीन एहसान, जावेद, कमलेश कुमार, जागृति प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अभियान के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि वे अपने घर व आसपास स्वच्छता बनाए रखें, जिससे बीमारियों से बचाव संभव हो सके।
0 टिप्पणियाँ