वंदे मातरम हमारी सांस्कृतिक विरासत का आधुनिक रूप" जननी जन्मभूमि को सर्वोच्च बताने वाली परंपरा का स्मरण!
नई दिल्ली : लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम सिर्फ राजनीतिक स्वतंत्रता का मंत्र नहीं था, बल्कि उससे कहीं व्यापक विचार था, जो हमारी सभ्यता, संस्कृति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना से उपजा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हमारी धरती को गुलामी से मुक्त कराने का महान युद्ध था और इसी भाव को हमारे वेदों ने अभिव्यक्त किया है—“यह भूमि मेरी माता है, और मैं इसका पुत्र हूँ।” प्रधानमंत्री ने श्री राम के उस संदेश का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था—“जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरियसि।” पीएम मोदी ने बताया कि वंदे मातरम उसी सांस्कृतिक विरासत का आधुनिक स्वरूप है, जो आज भी राष्ट्र को प्रेरित करता है।
#WinterSession2025 #LokSabha #PMModi #VandeMataram #ParliamentWinterSession2025 #150YearsOfVandeMataram
0 टिप्पणियाँ