दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, एक माह से हृदय रोग से थे पीड़ित!
युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका, सेवानिवृत्ति के बाद IIT दिल्ली में रहे चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर!
संवाददाता -अबुल कैश
फरिहा (आजमगढ़)। निज़ामाबाद तहसील क्षेत्र के बड़ागांव गांव निवासी और 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध में देश को विजय दिलाने वाले वीर सैनिक जय प्रकाश मिश्र पुत्र स्वर्गीय गिरिराज मिश्र का रविवार को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। वे पिछले एक माह से हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और इलाज के लिए एम्स में भर्ती थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही गांव बड़ागांव में शोक की लहर दौड़ गई और उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जय प्रकाश मिश्र ने 1971 के युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर कार्य किया और वहीं से सेवानिवृत्ति ली। परिजनों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से वाराणसी एयरपोर्ट लाया जा रहा है, जहां से गांव पहुंचाया जाएगा। वे अपने पीछे दो पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई एवं पूर्व शिक्षक नेता ओमप्रकाश मिश्र ने बताया कि जय प्रकाश मिश्र छह भाइयों में चौथे नंबर पर थे और उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया। वीर सैनिक के निधन से पूरा क्षेत्र गमगीन है।
0 टिप्पणियाँ